नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप सब? भगवान श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Attitude Shayari For Girls In Hindi With Images.
क्या आप Attitude Shayari For Girls की तलाश कर रहे है? अगर “हां” तो आप बिलकुल सही जगह आए है. अगर आपको भी टशन में रहना पसंद है और अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को मजबूत दिखाना चाहते है तो यह Attitude Shayari For Girls Status आपको काफी हेल्प करने वाले है.
आज काल हर कोई सोशियल मीडिया का यूज़ कर रहा है. अगर आपकी सामान्य सी प्रोफाइल होगी तो कोई आपको नोटिस नहीं करेगा, या फिर सामान्य सी पोस्ट को इन्ग्नोर किया जाता है.
अगर आप हमारी यह Attitude Shayari For Girls का यूज़ करेंगे तो आप अपनी छबि अच्छी बना सकते है. हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारी यह Attitude Shayari For Girls in Hindi जरुर पसंद आएगी.
Attitude Shayari For Girls
हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!
शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही कि
हर कोई मेरा दोस्त बन जाए!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं!
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देती हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देती हूँ!
Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!
सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!
Attitude Shayari For Girls In Hindi
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!
दिल लगाना तो बहुत दूर की बात है, हम तो किसी को मुँह नही लगाते,
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी, हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते!
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में!
तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते!
जलने वाले ख़ाक है,
और चाहने वाले लाख है!
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है!
चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर!
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं!
कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते!
My Attitude Shayari For Girl
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत!
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही!
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते!
एक बार वक्त को बदलने दो, तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दूंगी!
हम बुरे ही ठीक हैं,जब अच्छे थे
तब कौन सा मैडल मिल गया था!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है!
जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई ज़िक्र नहीं!
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते!
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में!
ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की!
इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा ऐटिटूड का और अकड़ खानदानी है!
Attitude Shayari Image For Girl In Hindi
सर झुकाने की आदत नहीं, आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं!
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दे,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दे,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढते क्यों हो,
मैं खुद हो जाउंगी बदनाम पहले नाम तो होने दे!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता,
ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा!
जब से जवाब देना सीखा है,
लोग औकात में रहने लगे है!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा!
सही को सही और गलत को गलत,
बोलने की हिम्मत रखती हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखती हूँ!
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है!
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत कर ली
तो उसके बाद वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो जिसे हासिल नहीं है हम!
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे, जैसे हम जीना चाहते है!
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं!
Attitude नहीं है मुझ में साहब,
यह आपका लहजा तय करेगा की
आपसे बात कितनी करनी है!
मैं न अंदर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जीतनी नजर आती हूँ मैं!
मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं!
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की!
राह बदले या बदले वक़्त, हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे!
मेरे यार और हथियार दोनों गैर कानूनी है
जो वक्त आने पर तुम्हें दिखा देंगे!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
मेरा तो स्वेग ही ऐसा है,
जिसे देखु वो घायल हो जाता है!
Shayari For Attitude Girl
हमारे तेवर ही ऐसे हैं जनाब
हम कभी किसी के फेवर में नहीं बोलते!
जो लोग मुझे दबा नहीं सकते
वही मुझसे नफरत करते हैं!
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नही!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!
सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं,
और नोट कभी आवाज़ नहीं करती,
इस लिए मैं हमेशा शांत ही रहती हूँ!
तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं!
Attitude तो बहुत है मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं!
मुझे मेरे दिखावे से पहचानने की कोशिश मत करो,
मैं कब्र की तरह शांत भी रह सकती हूँ,
और तूफ़ान की तरह उड़ा कर भी ले जा सकती हूँ!
हल्के में मत लेना इस पापा की परी को
औकात दिखाने में हम जेंडर नहीं देखते!
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है पर मुँह पे बोलते है!
हमारे जैसे शौक मत पालो,
हमारा ऐटिटूड सिर्फ हम पर ही सूट होता है!
Breakup Attitude Shayari For Girl
अगर आप नहीं चाहते के आपका दिल टूटे
तो आसानी से अपना दिल किसी को न दो!
मुझे किसी को भी अपने आप को साबित करने
की जरूरत नहीं क्यूंकि मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ!
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है!
हमारी स्टाइल के ऊपर छपा पूरा चैप्टर है,
हम से पंगा मत लेना हम दोनों बहने गैंगस्टर है!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे!
मैं वह लड़की नहीं हो सकती जो हर कोई चाहता है,
लेकिन कम से कम मैं वह लड़की नहीं हूं जो सभी के पास है!
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ!
हम बोलते बहुत कम है लेकिन लोगों को
खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है!
मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं,
बल्कि हीरे की तरह हूँ. कीमती और दुर्लभ!
हमारी खामोशी पर इतना मत इतराओ
हम शिकारी है किसी से बात करके नहीं करते!
Attitude Shayari Image For Girl
xहमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ
भाड़ में जाए दुनिया जो जलता है उसे और जलाओ!
सुन पगले जहां पर तेरा Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है!
तू इतना भी कुछ ख़ास नहीं,
जिसके लिए मैं खुद को गिरा दूँ!
पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं,
तूफानों का भी रुख मोड़ दूं मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूं!
घमंड नही है बस जहाँ,
दिल नही करता वहां बात नही करती!
कर्म और कांड दोनों करो,
लेकिन अपने दम पर!
जो दिमाग में आता है वही करती हूँ,
तुम जैसी नहीं जो हर एक पर मरती हूँ!
झूठ पसंद नहीं मुझे सच पर विश्वास रखती हूं
आता नहीं है किसी को सताना मुझे,
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूं!
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा!
तू मेरी चाहत बने तुझमें ऐसी कोई बात नहीं,
मैं रोऊं तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं!
यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम!
हथली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
जरा सीख उस समंदर से जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है!
Attitude Shayari For Girls In English
Jiddi To Bahut Hun Main Kya Karun
Papa Ne Kabhi Koi Khvahish Adhuri Hi Nahi Chhodi!
Jindagi Ke Har Mod Par Jit Ka Ehasas Rakhati Hun
Han Main Vahi Hun Jo Sirf Khud Se Aas Rakhati Hun!
Kabhi Kabhi Mujhe Expert Ki Salah Leni Padati Hai,
Isake Liye Main Khud Se Bat Karti Hun!
am Apana Vakt Barbad Nahi Karate
Jo Hame Bhul Gaye Ham Unhe Yaad Nahi Karate!
Main Kisi Our Se Behtar Banane Ki Koshish Nahin Karti
Main Keval Khud Se Behtar Banne Ki Koshish Karti Hun!
Charchaon Men Rahane Ka Hamen Koi Showk Nahin,
Hamari Har Bat Ke Charche Hai To Ham Kya Karen!
Jitani Ijjat Karati Hun Utani Utar Bhi Sakati Hun,
Isalie Kayade Men Raho Fayade Men Rahoge!
Sun Pagale Na Tere Aane Ki Khaushi Na Tere Jane Ka Gam,
Bit Gaya Vo Jamanaa Jab Tere Divane The Ham!
Badal Gai Hun Main Badal Gae Hain Mere Showk,
Nahi Sunungi Mai Tu Chahe Jitana Bhownk!
Pagale Sherani Ki Bhukh Aur Mera Look,
Dono Hi Jaanaleva Hai!
Attitude Shayari In English For Girl
Tumhari Aukat To Meri Gali Men Aane Tak Ki,
Mere Dil Men Kya Aaoge!
Main Bahut Pyar Se Pesh Aati Hun Sabase Par
Isaka Ye Matalab Nahin Ki Har Ladaka
Mujhame Ishk Ḍhundhata Fire!
Main Izzat Unako Deti Hu Jo Deserve Karate Hai,
Unako Haragiz Nahin Jo Demand Karate Hai!
Mere Sath Rahana Hai To Mujhe Sahana Sikh,
Varana Apani Aukat Men Rahana Sikh!
Jo Sudhar Jaye Vo Ham Nahin,Our Hame Koi
Sudhar De Itana Kisi Men Dam Nahin!
Frequently asked question
What is Attitude Shayari?
Attitude Shayari is a type of Hindi poetry that expresses boldness, confidence, and a strong personality. It’s often used to reflect one’s mindset or feelings in a stylish and assertive manner.
What kind of Shayari is included in “131+ Attitude Shayari for Girls”?
This collection features Shayari that highlights confidence, independence, self-love, and bold expressions tailored for girls who embrace their attitude with pride.
Can these Shayaris be used on social media?
Yes, many people use Attitude Shayari to update their WhatsApp status, Instagram captions, or Facebook posts to reflect their mood or personality.
Is the Shayari collection suitable for all age groups?
While most Shayari is written in a playful and bold tone, it’s generally appropriate for teens and adults. Some Shayari may contain themes of empowerment that resonate more with older audiences.
Can boys also use these Attitude Shayaris?
Although the collection is designed for girls, many Shayaris can be used by anyone who resonates with the confident and assertive tone.
Are these Shayaris written in Hindi or Hinglish?
The Shayari is primarily written in Hindi, but some may be in Hinglish (a mix of Hindi and English), making it accessible to a broader audience.
Where can I find the full list of these 131+ Shayaris?
You can find the complete collection on various Shayari websites, blogs, or social media platforms that focus on Hindi poetry and quotes for girls.
Conclusion
The “131+ Attitude Shayari for Girls in Hindi” collection serves as a powerful and expressive way for girls to showcase their confidence, boldness, and self-love. Whether for personal inspiration, social media captions, or sharing with friends, these Shayaris resonate with those who embrace their unique attitude. Perfectly blending style and substance, the collection provides a voice for girls to express their strong personality and independence in a creative, poetic form.