210+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप सब? प्रभु श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छी Emotional Shayari in Hindi With Images.

जब हम दुखी या उदास होते है तब अपनी फीलिंग को बयाँ नहीं कर पाते. या फिर शब्द नहीं मिलती. इसलिए हम आपके लिए इन्टरनेट से ढूंढकर लाये है Emotional Shayari in Hindi.

प्यार में धोखा मिले, या फिर आप से कोई दूर हो जाए तब हम काफी भावुक हो जाते है और अंदर ही अंदर घुटन महसूस करते है. अगर आप इस फीलिंग को एक्सप्रेस कर पाए तो यह सबसे अच्छा हो सकता है.

Emotional Shayari in Hindi आपको यह मौका देता है की आप अपनी फीलिंग को दुनिया के सामने रख सके. इमोशनल शायरी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Emotional Shayari in Hindi पढ़ने का आनंद ले. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो! जय श्री राम!

Emotional Shayari In Hindi

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!

जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!

मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता!

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!

Emotional Sad Shayari

तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है!

मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ!

बिखरा हुआ हूँ बरसों से इसी इंतज़ार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे!

तेर साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है!

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए!

ख्वाहिशे तभी

Emotional Heart Touching Shayari

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कुराना पड़ता है!

बादाम खाने से उतनी अकाल नहीं आती,
जीतनी धोखा खाने से आती है!

दूसरो को ख़ास करने की चाह में अक्सर
खुद को आम कर देता हूँ!

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतज़ार है!

ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जान तू भी बदल गई!

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!

लाख चाहूँ की तुझे याद ना करू मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह!

खामोश रहना ही बेहतर है वरना आपकी हर
बात का मतलब ज़माना बदल कर समझेगी!

सांसे कभी किसी का इंतज़ार नहीं करती,
चलती है या चली जाती है!

हर रिश्ते ने ऐसा सबक दिया है,
की अब रिश्ते निभाना अच्छा नहीं लगता!

Heart Touching Emotional Sad Shayari

कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की,
पर जब याद तुम्हारी आती है आंसूं निकल जाते है!

तुम पर मरने से बेहतर था,
हम किसी हादसे में मर गए होते!

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

न चाँद की चाहत, न तारो की फरमाइश,
हर पल में तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश!

तेरे दिल में इस तरह हम समायेंगे,
तेरे सिवा किसी को नहीं अपना बनाएंगे!

ये वादा है हमारा हमें जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही शुरू और तुझ पे ही ख़त्म होगी!

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू!

किसी को चहरे से मोहब्बत किसी को यादों से हो गई,
हमें तो आपसे मोहब्बत आपकी बातो से हो गई!

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते है!

मै हर किसी पर नहीं मरता, मेरे लिए तुम ही
सर्वश्रेष्ठ हो और तुम हजारो में नहीं
मेरी जान करोडो में एक हो!

Emotional Broken Heart Shayari

पूरी उम्र सिख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चहरे पढ़े तो न जाने कितने सबक सिख लिए!

ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रस्तान सा लगता है!

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है!

जाने क्यों लगता है की कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है!

जरुरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुःख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है!

प्यार सच्चा है तभी तो इंतजार है वरना
आज के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है!

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बाते करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है!

कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे है तुझमे तू हम मे न कहीं उलझ जाना!

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती है,
उसने कब कहा था की मोहब्बत कर!

ज़रा सा बात करने का तरिका सिख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है!

Emotional Good Night Shayari

सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है!

सोने से पहले याद कर लिया करे,
कुछ और ना सही गुड नाईट का मैसेज कर दिया करे!

हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!

ये रात भी बड़ी अजीब होती है नींद आए या ना आए,
पर किसी की याद जरुर लेकर आती है!

जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!

मुझे बर्दास्त की नसीहत न दीजिए,
बल्कि मेरी जगह आइये और बर्दास्त कीजिये!

और मेर रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे में वफ़ा ना मिले तो मुझे छोड़ देना!

बहुत रात हो चुकी है तो रोशनी बुझा देना,
एक खुबसूरत ख्याल कर रहा इंतज़ार आँखों का पर्दा तो गिरा दे!

नींद के सफ़र में हम कितने दूर चले गए,
रात थक कर सो गई हमें पता ही नहीं चला!

बहुत रात हो चुकी अब तो सो जाओ,
खाबों में आने की आदत है मुझे!

Emotional Love Shayari

नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है!

किसी को चाहो तो ऐसा चाहो की
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो बेहिसाब आते है!

इश्क अधूरा, प्यार अधूरा, मोहब्बत भी अधूरी,
फिर हो कैसे सकती है तेरी मेरी कहानी पूरी!

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए!

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी-कभी,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है!

लोगो की भी अजीब सी दास्ता है,
ज़रा सा नाम हुआ नहीं की बदनाम करने के पीछे लग जाते है!

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए!

आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाए
तो समझ ले वो खुद से ज्यादा आपसे प्यार करता है!

सजा देना मुझे भी आता है पर उसे
तकलीफ पहुंचे ये हमें गंवारा नहीं!

Emotional Trust Shayari

अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूँ,
ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ!

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया!

आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर आप आँखे बंद करके विश्वास करते है!

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से क्योंकि,
कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते है!

जो इन्सान आपको अपनी हर बात बता सकता है तो
समझ लेना की वो इंसान आप पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करता है!

अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूँ,
ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ!

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया!

आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर आप आँखे बंद करके विश्वास करते है!

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से क्योंकि,
कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते है!

जो इन्सान आपको अपनी हर बात बता सकता है तो
समझ लेना की वो इंसान आप पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करता है!

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को!

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते है
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते है
वरना अपने भी पराये हो जाते है!

कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो!

वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कम्बखत उसी ने चुराया मेरा दिल है!

Heart Touching Emotional Shayari

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत नहीं होती किसी से दर्द बाटने की!

जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए,
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए!

जैसे चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खुबसूरत होगी!

जैसे दिल को धड़कनों की जरुरत होती है,
वैसे ही जिंदगी मुश्किलों के बिना अधूरी होती है!

ये मेरे रिश्ते, कैसा रिश्ता निभाते है,
मै जितना झुकता हूँ, उतना ही झुकाते है!

ख़ास हो चला हूँ मै शायद गम का,
तभी तो हर दफा मेरे हिस्से में आता है!

हमसफ़र वही सच्चा होता है,
जिसके सामने आपकी झूठी हंसी पकड़ ली जाए!

ऐ जिंदगी उठा ले मुझे,
अब मेरी सांसों को चुभन हो रही है!

आज कल क्यूँ चुभती है उसकी बाते जहाँ में,
वो सही है या मै गलत कुछ भी समझ नहीं!

वो उसके साथ ज्यादा जचती है,
यही बात तो हमको बहुत ज्यादा चुभती है!

Emotional Shayari In Hindi On Life

रूह से रूह मिलने की बात करता था वो,
पर एक मुश्किल आते ही कंधा झटक दिया!

परखा बहुत गया है मुझे,
लेकिन समझा नहीं गया!

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मै भूल नहीं पाता हूँ!

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!

लोग हमारी कदर उस वक्त नहीं करते जब,
हम अकेले हो बल्कि उस वक्त करते है
जब वो अकेले होते है!

मजबूर नहीं करते तुम्हे बात करने के लिए,
अगर चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता!

रखा करो नजदीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं!

मौत से पहले भी एक अलग मौत होती है,
देखो ज़रा अपनी मोहब्बत से दूर हो कर!

हमारी बरबादी का कोई शिकवा नहीं है हमें,
अफसोस सिर्फ इतना है की तूने साथ क्यों नहीं दिया!

जहर का भी अजीब हिसाब है, मरने के लिए ज़रा सा,
मगर ज़िंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!

Emotional Family Shayari

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है!

खुशियों का घर है हमारा, हंसी ख़ुशी का फुहारा है हमारा,
दिन-रात साथ रहे हमेशा खुदा का दिया अनमोल तौफा है हमारा!

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर!

धोखा तो हर जगह से मिल सकता है,
मगर प्यार केवल अपनो से!

घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो,
इंसान तो क्या चीटियाँ भी नहीं आती!

जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है!

जब मै अपने परिवार के लोगो के चहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है की दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है!

बाजार से सब कुछ मिल जाता है लेकिन,
माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता!

जिस प्यार को हम ढूँढने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार में!

मिलकर रहना साथ में कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम ऐसा हो परिवार!

Heart Touching Emotional True Love Shayari

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगूं,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू!

चाहत इतनी रखो की संभल जाए,
अब इस कदर भी ना चाहो की दम निकल जाए!

मोम और बती का प्यार भी कितना अजीब है,
जलती तो बती है मगर दर्द में मोम रोता है!

तेरे बिना जिंदगी एक सजा है,
खुदा मुझे इस सजा से दूर रखे!

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या,
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है!

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,
हम “जान” दे देते है मगर “जाने” नहीं देते!

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम!

कैसे हो जाऊं मै तुझसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई ज़िंदा रह सकता है भला!

सब कुछ पा लिया मैंने तुझे पाना बाकी है,
मेरे घर में सब कुछ है बस तेरा आना बाकी है!

Maa Baap Emotional Shayari

किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा!

बेटी और माँ-बाप का रिश्ता दिल से जुड़ा होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ-बाप के दिल का टुकडा होती है!

माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी मुझे मिली छावं,
पिता का हाथ पकड़कर ही चलना सीखे है मेरे पाँव!

जमाना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम मिलेंगे,
और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ-बाप ही काम आएँगे!

कहते है की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते है!

इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी!

माँ-बाप उमर से नहीं फिकर से
बूढ़े होते है कडवा है मगर सच है!

माता-पिता के लिए बेटी सबसे कीमती होती है,
क्योंकि बेटी ही माता-पिता की असली संपति होती है!

माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पावं पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी!

होठो पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
एक माँ है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!

Frequently asked question

What is Emotional Shayari?

Emotional Shayari is a form of poetic expression in Hindi that captures deep feelings such as love, heartbreak, sadness, and longing. It resonates with readers on a personal level, often evoking strong emotions.

What are the different themes covered in Emotional Shayari?

Emotional Shayari typically includes themes like unrequited love, painful goodbyes, loneliness, nostalgia, and the beauty of expressing emotions.

Why is Emotional Shayari popular in Hindi?

Hindi, being a widely spoken language, makes Shayari accessible to a large audience. Additionally, the cultural love for poetry and its ability to express complex emotions beautifully contributes to its popularity.

Where can I use these Shayaris?

Emotional Shayaris can be used in social media captions, WhatsApp statuses, personal letters, or even during emotional conversations to convey feelings eloquently.

Are these Shayaris original or sourced from classic poets?

Such collections often include a mix of classic Shayaris from renowned poets and contemporary ones written by modern writers, providing a blend of traditional and modern expressions.

Conclusion

Emotional Shayari in Hindi serves as a timeless and heartfelt way to express deep emotions, connecting readers to their feelings and experiences. Whether you’re sharing your thoughts on love, heartbreak, or life’s struggles, Shayari offers a poetic outlet to convey emotions that words often fail to capture. This art form’s beauty lies in its universality, making it a beloved tradition for millions. Use these Shayaris to add depth to your conversations, social media posts, or personal reflections, and let the power of words touch hearts.

Leave a Comment