हेल्लो फ्रेंड्स, कैसे है आप सब? भगवान श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छी Mood Off Shayari in Hindi with Images.
दोस्तों, क्या आप Mood Off Shayari की तलाश कर रहे है? अगर हां तो Shayari Collection में आपकी यह खोज समाप्त हुई क्योंकि हम आपके लिए पुरे इन्टरनेट से ढूंढ कर सबसे नयी और अच्छी Mood Off Shayari In Hindi लेकर आए है.
जब भी हमारा Mood Off होता है तब कुछ भी अच्छा नहीं लगता, ना ही किसी के साथ बात करने का मन करता है और ना ही कही आने जाने को जी करता है. बस अपने आप में डूबे रहने का मन करता है.
ऐसी परिस्थिति में यह Mood Off Shayari In Hindi आपको अपने दुःख, गम से बहार निकालने का काम करेगी. क्योंकि शब्दों में वह ताकत होती है की आप अपने दुःख को गम को दुनिया के सामने प्रगट कर सके.
Mood Off Shayari In Hindi एक ऐसा ही संग्रह है जो आपके मूड को ठीक कर सकता है. आशा करते है की आपको हमारी यह Mood Off Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपक कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. Mood Off Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
Mood Off Shayari
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!
बहुत अंदर तक तबाही मचाते है
वो आंसूं जो आँख से बह नहीं पाते है!
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
दर्द भी वही देते है,
जिन्हें हम अपना दर्द बता देते है!
आने वाला कल अच्छा होगा
बस इसी सोच में आज बीत जाता है!
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है!
दर्द अपनो को समझ आता है वो थोड़ी मेरी अपनी थी,
जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होगा!
एक बात याद रखना जिंदगी में तुम्हे मेरे
जैसे बहुत मिलेंगे लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे!
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं जिंदगी में क्या चल रहा है!
Mood Off Shayari In Hindi
न ख़ुशी खरीद पाता हूँ, न गम बेच पाता हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ!
अपनी ख़ुशी बेच कर और समय बेच कर,
भी जरुरत से ज्यादा नहीं कमा पाता!
कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से!
बहुत अकेले होते है वो लोग जो
खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते है!
मेरा जिक्र तुम्हारी कहानी से बाहर था क्या,
वो जो प्यार प्यार था, सच में मजाक था क्या?
हमें मालुम था सदमे मिलेंगे,
मगर सोचा ना था इतने मिलेंगे!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
पानी चाहे समन्दर में हो या आँखों में,
राज और गहराई दोनों में होती है!
वो तेरे ख़त तेरी तस्वीर और सूखे फुल,
उदास करती है मुझ को निशानियाँ तेरी!
जो नसीब में नहीं होता वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता है की दिल अब कुछ भी ना चाहे!
Mood Off Shayari Girl
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
रुलाना छोड़ दे ऐ-जिंदगी तू हमें,
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे!
सुबह होते ही शाम का इंतजार करता हूँ,
जिसने दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
किस्मत भी बड़ा अजीब खेल खेलती है,
जिसका कोई नहीं होता है उसी के मजे लेती है!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है!
जिंदगी बहुत छोटी हो गई है,
रूठे हुए को मनाओ और रूठे हो तो मान जाओ!
Shayari Mood Off
किसी के जाने से दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है जो बिना बात ले रुला देता है!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई!
वो क्या रोएगी मेरे दर्द पे जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे!
मै जिंदगी गिरवी रख दूंगा,
तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की!
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशो को इश्क समझ बैठा!
दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लिया करते है!
न जाने क्यों आज वहा जाने का दिल कर रहा,
जहां से कभी कोई लौट कर नहीं आता है!
क्या बोलूं अब उसे, वक्त का तकाजा है,
दिल का जख्म भी तो अभी ताजा ताजा है!
तुम करती रहो अपनी मर्जी का इंतज़ार,
हम तो अपनी मर्जी से ही बात करेंगे!
अकेलेपन से अक्सर वही गुजरते है,
जो ज़िंदगी में सही फैसलों को चुनते है!
Mood Off Shayari Boy
छुट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुठ्ठी से!
कहते है सबकी मन्नत पूरी हो जाती है,
शायद मेरी दुआ में कोई कमी होगी!
मै अपने आप पर भरोसा करता हूँ,
इश्क पर नहीं!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ!
आँखों में आंसू मोहब्बत की निशानी है,
समझो तो मोती ना समझो तो पानी है!
अंदर से कब के मर चुके है, ऐ-मौत तू भी
आजा, लोग सबुत माँगते है!
दर्द भरे दिल में जब इस बात का एहसास हुआ
क्या हमारी याद नहीं आती या फिर
तुम्हे किसी और से इश्क हुआ!
कुछ तो संभाल के रखते मुझे भी खो दिया तुमने,
दर्द में भी आवाज होती है मुझे गौर करना इन आवाज में!
एक नै दुनिया बसाना चाहता हूँ मगर
कभी नींद नहीं आती तो कभी खाब नहीं मिलते!
अश्क नादान से कहो बाद में पछताए आप
गिरकर मेरे आँखों से किधर जाए!
Mood Off Dp Shayari
हर पल बदलता मूड, पता नहीं कैसा मंजर है,
इस बेदर्द दुनिया में खुद की तलाश भी एक सफ़र है!
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है!
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने!
दिल टूट जाता है, मन रो पड़ता है,
पर जिंदगी का ये अजीब सफ़र चलता रहता है!
तूने प्यार में एक पल खोया है,
मैंने तो उस पल में जिंदगी खो दी है!
दर्द एक सबक देता है,
और हर सबक इन्सान को बदल देता है!
लोगो की बातों को दिल पर ना लगाया करो,
खुद मूड ऑफ़ करके वक्त ना गवाया करो!
आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है!
जाने का कोई इरादा नहीं था,
पर रुककर भी क्या करते जब तू ही हमारा नहीं था!
शक करना गलत था लेकिन,
शक बिलकुल सही था!
Mood Off Sad Shayari
कभी वक्त मिले तो सोचना जरुर,
वक्त और प्यार के सिवा तुमसे माँगा ही क्या था!
कातिलों से कातिल ही हारा है,
मारकर पूछा है इसे किसने मारा है!
दिल से बाहर ना निकल सके,
तो दिल तोड़कर चले गए!
दुआ है हमारी तेरी जिंदगी में कोइ गम ना रहे,
अगर इस गम की वजह हम है तो
कसम से इस दुनिया मे हम ना रहे!
हर हाल मे तुझे चाहन मेरी इबादत बन गई,
मुझे रुला के सुलाना तेरी आदत बन गई,
चले जाएंगे एक दिन ये ज़माना छोड़ के
मौत को गले लगाना मेरी आदत बन गई!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलो को तोड़ देते है,
तुम मंजिल की बात करते हो, लोग रहो में ही साथ छोड़ देते है!
कभी ख़ुशी के समन्दर में थे हम,
आज तन्हा शामों का दरिया है हमारा,
जब से तुम गए, बिना तुम्हारे जीना मुश्किल है,
जाने अब किस सहारे की तलाश है हमें!
जिंदगी बेवफा होती है ऐसा कहते है सब,
पर हमारे लिए तो वो हमसे भी ज्यादा बेवफा निकली,
दिल में दर्द लिए हम बैठे है यहाँ,
और वो खुशियाँ बिखर गए कही और!
जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते है न,
दिमाग वाले उतना ही उनका फायदा उठाते है!
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है,
क्योंकि डूबने के लिए जिंदगी चाहिए!
Mood Off Shayari Hindi
कुबूल है मुझे सारी नजर अंदाजिया तेरी,
बस शर्त इतनी है की तेरे इश्क में मिलावट ना हो!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियाँ में सारा जमाना है!
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है!
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच में आज बीत जाता है!
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलत फहमिया भी बढ़ गई,
फिर तुमने वो भी सूना, जो मैंने कभी कहा ही नहीं!
क्यूँ निभाना जब पता है,
रिश्तो में अब रिश्ता बचा नहीं!
जिसने दुनिया में ना संघर्ष किया और ना
तकलीफ की उसने इस दुनिया में कुछ नहीं किया!
अगर रो पडू तेर सामने में किसी दिन,
तो समझ लेना की बर्दास्त करने की हद थी मेरी!
इस दौर में लोगो में वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो साहब, जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो!
ख़ुशी मेरी कांच सी है,
न जाने कितनो को चुभ गई!
Sad Shayari Mood Off
जहर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!
कही न कही रंग बदलते देखे है इंसानों को
अरे अपना काम निकालने के लिए हद से ज्यादा
ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों को!
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो जख्म अपने ने ही दिया है!
नहीं आती है अब उसकी याद मुझे,
अब मै सो जाता हूँ रातो में नींद चैन की!
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान खाक तो जाता है मगर जिंदा नहीं रहता!
ज़रा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे अपनो को पाया हमने!
जिंदगी ने सवाल बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले!
जा रहा हूँ, हमारे बारे में भी याद रखना,
कितने प्यार से दिल तोड़ा है, ये भी याद रखना!
सारी जिंदगी अच्छा करके भी,
चंद पालो की गलती हमें बुरा बना देती है!
किसी से प्यार भरे लफ्जों के इंतज़ार में,
रो पड़े खुद हम अपने आप को तसल्ली देते हुए!
Mood Off Ki Shayari
बचा नहीं गम से दिल का कोना,
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना!
जिंदगी का सबसे बड़ा दुःख ये है की
तुम्हारी तकदीर कुछ और ही लिखी थी
और तुम कुछ और ही चाहते थे!
हम जो तुम्हे मिले इतेफाक थोड़ी है,
हम परेशान है यह आम बात थोड़ी है!
एक ये ख्वाहिश के कोई जख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत की कोई देखने वाला तो होता!
सब कुछ जानते हुए भी मै खुद को समझा रहा हूँ,
पता नहीं जूठी उम्मीदों से अपने दिल को क्यों बहला रहा हूँ!
हम कुछ ऐसा कर बैठे अनजाने में,
फूलों का क़त्ल कर बैठे पथ्थरो को मनाने में!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने!
हँसकर कबूल क्या कर ली सजाएं मैंने,
ज़माने ने दस्तुए ही बना लिया हर इल्जाम मुझ पर लगाने का!
किस पर यकीन करे, किस पर गिला,
ऐसा हाल कर दिया हमारे नसीब ने हमारा!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
सब कुछ हार गया, फिर भी ज़िंदा है!
Sad Mood Off Shayari
ना जाने क्यों आज मुझे खुद को खोने का मन कर रहा है,
मत पूछो बस आज मुझे खुल के रोने का मन कर रहा है!
यादो की कीमत वो क्या जाने,
जिस ने कभी सच्चा प्यार किया ही नहीं!
कोई पूछे तो मै भी बताऊँ की अब
मै भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ!
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहद पसंद है!
कैसे नादान है हम, दुःख आता है तो अटक जाते है,
और सुख आता है तो भटक जाते है!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
आंसूं तेरी यादों की कैद मै है,
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती है!
भूखा पेट, खाली जेब और जूठा प्रेम,
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!
यह मूड भी ऐसे ऑफ़ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल स्विच ऑफ़ होता है!
झूठी गवाही मांगेगा, सच को हकलाना पडेगा,
तुम बहुत सच बोलते हो, तुम्हे पछताना पडेगा!
Mood Off Love Shayari
देखि है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहा,
हम पे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए!
ख़त्म होती हुई एक शाम अधूरी थी बहुत,
जिंदगी से ये मुलाक़ात जरुरी थी बहुत!
अब रिश्तो को निभा कर भी क्या करे,
जब रिश्तो में ही रिश्ते ना बचे!
बुरे वक्त में वो देना साथ भूल जाता है,
किसी को दिल से चाहो तो औकात भूल जाता है!
बिना मतलब के उसका हर बात पर नाराज हो जाना,
मेरी मूड की बेंड बजा देता है!
घमंड किस बात का है, बस कुछ सालो
का फासला है यही सत्य है!
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुसाफिर,
अभी हयात का माहौल खुश-गवार नहीं!
बहुत शौक था हमें उससे दिल लगाने का,
शौक शौक में हमने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली!
नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से, एक बार करके
ही पछता लिए हम, उसी ने दे दी हमें जिंदगी के सारे गम!
Mood Off Wali Shayari
कहने को तो बहुत अपने होते है पर
जब मन उदास हो तो कोई पूछने वाला नहीं होता!
छोड़ दे अब वफ़ा की आस
जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है!
जब भी मूड ऑफ़ होता है मेरे पास
हर सवाल का एक ही जवाब होता है “पता नहीं”!
जब भी ये मूड ऑफ़ होता है,
जाने कौन आस-पास होता है!
जिंदगी में थोड़ा सुकून क्या आया,
लोग मूड ऑफ़ करने चले आते है!
जिंदगी भी मासुका बन गई है,
जब देखो तब मूड ऑफ़ कर देती है!
सूना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढो जो हम कह नहीं पाते!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है!
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भुला कैसे जाता है बता दे कोई!
सारी उलझनों का जवाब बस यही है,
मै अपनी जगह सही हूँ और वो अपनी जगह सही है!
Mood Off Shayari Boy Hindi
मिलने को हजार मिल जाए पर,
तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
मूड ऑफ़ होने के बाद दुनिया का हर शख्स
पता नहीं क्यों पराया सा लगाने लगता है!
सारे सबक किताबो में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते है,
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते है!
कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई बिमारी गम सी नहीं!
खुद को बहुत बदल लिया दूसरो के लिए,
ये जिंदगी अब तू ही बता क्या बाकी रह गया!
एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना,
मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!
ये जो रात को जागते है ना,
ये जानते है किसी को खोने का दर्द!
किसी से प्यार भरे लफ्जों के इतजार में ,
रो पड़े खुद हम अपने आप को तसल्ली देते हुए!
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरा नाम लेना छोड़ दिया!
Frequently asked question
What is Mood Off Shayari?
Mood Off Shayari is a form of Hindi poetry or short verses that express feelings of sadness, disappointment, or emotional turmoil. These shayaris are often used to convey deep emotions when someone is feeling down or upset.
What types of topics are covered in Mood Off Shayari?
Mood Off Shayari often covers topics like heartbreak, loneliness, betrayal, disappointment, and unfulfilled love. It allows people to express their sadness through poetic lines that resonate with others going through similar emotions.
Where can I use Mood Off Shayari?
Mood Off Shayari is commonly shared on social media platforms like WhatsApp, Instagram, Facebook, or as status updates to convey personal feelings. People also use it in text messages to communicate their mood to friends and family.
Is Mood Off Shayari only for romantic sadness?
No, Mood Off Shayari can express a range of emotions, from romantic heartbreak to general life disappointments or frustrations. It provides an emotional outlet not just for romantic sadness but also for various forms of sorrow and introspection.
How can Mood Off Shayari help improve my mood?
While Mood Off Shayari reflects sadness, it can also help people process their emotions by articulating feelings they may struggle to express. For many, reading or sharing relatable Shayari can be cathartic, offering a sense of comfort and release.
Conclusion
Mood Off Shayari provides a meaningful way to express and process difficult emotions. It captures feelings of sadness, loneliness, and disappointment through poetic lines that resonate deeply with those experiencing similar sentiments. Whether used as a form of personal expression or shared on social platforms, Mood Off Shayari helps people connect with others and find comfort in shared experiences. By allowing an emotional outlet, it supports individuals in acknowledging their feelings and, ultimately, moving toward a sense of relief and understanding.