189+ Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट हिंदी में रोमांटिक शायरी

दोस्तों, कैसे है आप सब? प्रभु श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है Romantic Shayari In Hindi with Images.

प्यार और रोमांस का सीधा संबंध है. बिना रोमांस के प्यार अधूरा माना जाता है. आपके बोल का लहजा, बात करने का तरिका, किसी के साथ बैठने का तरिका ये सभी मायने रखते है.

साथ ही आप अपने प्यार को किस तरफ एक्सप्रेस करते है यह बेहद जरुरी है. लड़कियों को रोमेंटिक लडके काफी पसंद आते है. अगर आप अपनी बातो को अच्छे से रोमेंटिक ढंग से प्रस्तुत करते है तो आप अच्छे प्रेमी बन सकते है.

Romantic Shayari In Hindi आपको अपने प्यार को रोमेंटिक अंदाज बया करने का अवसर प्रदान करती है. अगर आप भी किसी लडके या लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो यह Romantic Shayari In Hindi जरुर प्रयोग करे.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Romantic Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Romantic Shayari In Hindi

परवाने को शमा पर जलकर कुछ तो मिलता होगा,
यूँ ही मरने के लिए कोई मोहब्बत नहीं करता!

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम, उस कुदरत का
दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम!

सुनो! लड़ झगड़ कर ही सही,
पर तुमसे उलझे रहना भी इश्क है!

इस कदर भी तो न जज्बात पे काबू रखों,
थक गए हो तो मेरे कंधे पे बाजू रखो!

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है,
एक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता!

अगर प्यार का मतलब सिर्फ किसी को पा लेना होता,
तो हर दिल में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता!

मै दिल हूँ और इस दिल का पता आपकी आँखे है,
अब मेरी मंजिल का पता आपकी आँखे है!

सूना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहा तूफ़ान आया है!

एक तेरा ही ख़याल है हमारे पास वरना,
अकेले में कौन मुस्कुराता है!

खुद को समझना ज्यादा जरुरी है,
दुनिया की समझ कल भी अधूरी थी आज भी अधूरी है!

Romantic Shayari

इस दौर के लोगो में वफ़ा ढूंढ रहे हो, बड़े नादान हो साहब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो!

ढूँढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो,
वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो!

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हे बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का!

कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है!

ना जाने ये कैसा तरिका है तुम्हारे प्यार करने का,
तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का!

जाना ही है तो जाओ कोई बात नहीं,
पर जब संभल जाऊं तो फिर गिराने मत आना!

बातें तो हर कोई समझ लेता है मगर हम वो चाहते है,
जो हमारी ख़ामोशी को समझे!

छोड़ दिया हमने भी किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना!

बातो बातो में दिल दुखाना अगर
सीखना हो तो मेरी वाली से सिखाना!

लगता है बात ना करने की उसने कसम खाई है,
तभी आज तक उसे मेरी याद ना आई है!

Romantic Love Shayari

किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है!

मुझे अक्सर उन्ही बातों ने सबसे ज्यादा रुलाया,
जिन बातों के जवाब में मैंने कहा कोई बात नहीं!

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरादार पे,
अगर मै तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करूँ!

मुझे भी इश्क की बिमारी नहीं होती,
अगर तुम जो इतनी प्यारी नहीं होती!

अकेले हम ही नहीं इस जुर्म-ऐ-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे!

तमन्ना जिंदगी में बस इतनी सी है,
साथ तेरा हो और जिंदगी कभी ख़त्म न हो!

मै कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या है,
आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो!

जब मुझे प्यास लगती है न तो आपके
रसीले होठों की बहुत याद आती है!

मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है,
बार-बार करनी है, हजार बार करनी है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है!

जागने की भी, जगाने की भी आदत हो जाए,
काश तुझ किसी शायर से मोहब्बत हो जाए!

ये भी पढ़े: Love Status in Hindi | बेस्ट 179+ लव स्टेटस हिंदी में

Husband Romantic Shayari

पास ना होकर ही तुम अपना अहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो!

मेरा हमसफ़र अच्छा है तभी
मेरी जिंदगी का सफ़र भी अच्छा है!

मेरी जिंदगी की खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है!

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम!

पता नहीं कौन सी नेकी की थी मैंने
जो मुझे तुम मिल गए!

ना चाह था कभी कुछ तुम्हे चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए ख्वाहिशें पूरी हो गई!

हजारों महफिल है, लाखो मेले है,
पर जहां तुम नहीं वहा हम अकेले है!

मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहदी,
हाथों की लकीर आप हो!

मेरे दिल में आकार मुझे पूरा किया तुमने,
थाम कर हाथ तुम्हारा, जिंदगी का हर सपना जिया हमने!

मोहब्बत में बच्चो की तरह ही होना चाहिए,
जो मेरा है वो मेरा है, मै किसी और को क्यों दूँ!

Kiss Romantic Shayari

तेरे होठों से जब मेरे होठ मिलते है,
ऐसा लगता है मेरा प्यासा दिल दरिया से मिल गया है!

तुम्हे चूमने की हसरत में,
मैंने कितना इंतज़ार किया!

अपने होठों से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करूँ सांसे तेरी!

तेरे लबो को चूमा तो एहसास हुआ की पानी
की जरुरत नहीं प्यास बुझाने के लिए!

तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर लूँ,
आज तेरे होठो को मै और भी रसीला कर दूँ!

सूना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर!

प्यार का तूफ़ान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है!

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!

बांध जाए किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार ऐ मोहब्बत का अल्फाजो की जरुरत नहीं होती!

Romantic Boyfriend Love Shayari

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धडकता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको!

मै नहीं जानती तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बस इतना पता है तुम्हारे बिना जी नहीं सकती!

तेरी ख़ुशी में है मेरी खुशियाँ समाई,
तू है मेरे जीवन का सबसे प्यारा सवेरा!

जिंदगी के सफ़र में मेरी हर वक्त की फरमाइश हो तुम,
मेरी पहली और आखरी ख्वाहिश हो तुम!

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई!

तुम्हारी हंसी ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धड़कन में ही मेरी जान है!

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है!

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते है!

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,
हम “जान” दे देते है मगर “जाने” नहीं देते!

मुझे लाखों की जरुरत नहीं है,
तुम करोडो में एक हो!

Romantic Good Morning Shayari

इन सुनी सुनी पलकों का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तु मेरी शाम भी तू!

ख़ुशी के फुल उन्ही के दिलों में खिलते है,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते है!

दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख़्वाब आपके, और जागे तो ख़याल आपके!

कितना पागल दिल है मेरा जो धड़कता है तो मेरे लिए
लेकिन तड़पता रहता है तेरे लिए!

ये सुबह और तेरी यादे बड़ी सुहानी लगती है,
बचपन में जो सुनी रजा-रानी की कहानी लगती है!

सिर्फ तुम्हारे साथ की जरुरत है जान,
इसलिए बाकी सबसे बनते है अनजान!

दिखती तो नहीं हो तुम मुझे दिन भर,
जब भी दिखती हो सवेरा हो जाता है!

खिल उठती है चहरे पर मुस्कान,
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान!

ये उजाले तेरी आँखों के मुझे रोशनी देते है,
जान तेरे लिए सितारे दिन में भी जगमगाते है!

Romantic Good Night Shayari

क्या नींद, क्या ख़्वाब, आँखे बंद करूँ तो तेरा चेहरा,
आँख खोलूं तो तेरा ख़याल!

किसी की चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारों से मोहब्बत है,
हमें तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है!

मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना!

तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है,
वो दुनिया के कोई मखमली बिस्तर में नहीं!

इतना प्यार तो मैंने अपने आप से नहीं
किया जितना तुझसे हो गया है!

पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफ़र!

सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते
अगर आप का घर दूर न होता!

कभी कभी इंसान से इतना लगाव हो जाता है,
जब उससे बात नहीं होती तो सब कुछ अधूरा सा लगता है!

हमें सीने से लगाकर मेरी सारी कसक,
दूर कर दो हम बस आपके है!

दिन उसी का होता है,
जिसने रात बिना सोये गुजारा है!

Romantic Love Shayari In Hindi

लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरी जहाँ में दर्ज है,
तेरा इश्क ही इलाज है, तेरा इश्क ही मेरा मर्ज है!

खावाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!

ये हमारी मोहबत है या कुछ और ये तो पता नहीं,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नहीं!

लाखों हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करे हमें तो तेरी रूह से प्यार है!

होठों पर नाम है तेरा दिल में याद है तेरी,
जमाने से हमें क्या लेना जब तुझमे बसी है जान मेरी!

भला हाथों की लकीरें भी मिटती है?
कितना पागल है, मेरा नाम मिटाने वाला!

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए, जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए,
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाए बदन से वो साँस चाहिए!

बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही ख़त्म!

मै ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर!

अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग है नज़रों से चूम लिया करते है!

Romantic True Love Love Shayari

मेरे दिल में अब नहीं है कोई और आरजू,
मेरी पहली और आखरी पसंद बस तुम हो!

कर दे नज़ारे करम मुज पर, मै तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दूँ!

तुझे जब धडकनों में बसाया तो, धड़कन भी बोल उठी,
अब मजा आ रहा है धक्-धक् करने में!

हजारो में मुझे सिर्फ एक वो शख्स चाहिए,
जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई ना सुन सके!

उसके रूठने की अदाए भी क्या गजब की है,
बात-बात अपर ये कहना, सोच लो फिर में बात नहीं करुँगी!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!

तू बिना आहट के इन आँखों से दिल में उतर ते हो,
तुम वह सनम क्या लाजवाब इश्क करते हो तुम!

बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है,
उस से भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है!

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए!

लोग सूरत पे मरते है जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है!

Wife Husband Romantic Shayari

हाँ है उनसे मोहब्बत ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूँ ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं!

जब वो इश्क करते है तो हर पल अच्छा सा लगता है,
शरारते कुछ होती है और प्यार भी सच्चा सा लगता है!

आपसे ही हर सुबह जो मेरी आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे की हर साँस में सिर्फ तेरा ही नाम है!

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं!

सब कहते है बीबी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है!

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने, तेरे मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तमसे ही बात क्यों होती!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है, सांसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धड़कनों की
धड़कती हर आवाज तेरी है!

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वह हजारो में एक है!

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मै बिस्कुट जैसे डूब न जाऊं तो कहना!

सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो!

True Love Good Night Romantic Shayari

पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है!

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है!

जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो
उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती!

सुनो मेरी जान दिल करता है चुरा लूँ तुम्हे तक़दीर से,
क्योंकि दिल नहीं भरता मेरी जान तुम्हारी तस्वीर से!

कभी-कभी किसी इंसान से इतना लगाव हो जाता है,

अपना ख्याल रखा करो, माना की जिंदगी तुम्हारी है,
पर जान तो हमारी है!

किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो, की वो तुम्हे
मिले या ना मिले, मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ!

जादू है उसकी हर बात में, याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब मेने देखा था सपना तो मेरा हाथ था उसके हाथ में!

रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से,
तो दूर नहीं होते किसी मजबूरी से!

टूटा हुआ फुल फिर नहीं खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नहीं मिलता,
लोग तो मिलते है राह में बहुत से हमें,
पर हर कोई आप जैसा नहीं मिलता!

Hot Romantic Shayari

तेरे होठो की मिठास का जाम पि लूँ,
और मदहोश होकर तेरी बाहों में सो जाऊं!

तुम मेरी रूह में उतर जाना,
जिश्म का कया है? आज है कल नहीं!

पास आ ज़रा तेरी प्यास मिटाऊं,
अपने होठो से लगा कर तेरे होंठों की प्यास बुझाऊं!

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूँ!

हमने पूछा कैसे निकलती है जान एक पल में,
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया!

आ करीब आ जुल्फों को तेरी खोल दूँ,
झुक जाए शर्मा के नजर ऐसा कुछ बोल दूँ!

आखरी सांसो पे मैंने तेरा नाम लिख दिया है,
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई!

काश तुम पूछो मुझसे क्या चाहिए?
मै पकडू हाथ तेरा और कहूँ तेरा साथ चाहिए!

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहाँ अपनी जिंदगी के लिए!

चुपचाप गुजर देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है!

2 Line Romantic Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा!

ये दिल बड़ी बेबस करे!

Frequently asked question

What is Romantic Shayari?

Romantic Shayari is a form of poetic expression in Hindi, Urdu, or other languages that conveys emotions of love, affection, and romance. It often involves deep feelings and sentiments expressed in a few lines, making it popular in expressing love to a partner.

What types of Romantic Shayari can be found in this collection?

The collection includes a variety of romantic Shayari styles such as love Shayari, emotional Shayari, heart-touching lines, and Shayari for special occasions like Valentine’s Day or anniversaries. It may also feature classic, modern, and filmi (movie-inspired) Shayari.

How can I use Romantic Shayari?

Romantic Shayari can be shared with a loved one through social media platforms like WhatsApp, Facebook, or Instagram. It can also be used in personal messages, as captions for romantic photos, or read aloud during special moments to create an emotional connection.

Is Romantic Shayari suitable for all kinds of relationships?

Yes, romantic Shayari is versatile and can be used in various types of relationships, including expressing love for a boyfriend/girlfriend, husband/wife, or even during the initial stages of attraction or infatuation.

Are there Shayari specifically for long-distance relationships?

Yes, some collections include Shayari focused on expressing the pain of separation, longing, and hope for reunion, which are perfect for those in long-distance relationships or those experiencing emotional distance.

Conclusion

Romantic Shayari offers a beautiful and poetic way to express deep feelings of love and affection. Whether you’re celebrating a relationship, sharing emotions in a long-distance bond, or simply wishing to convey your heart’s sentiments, this collection of 189+ Romantic Shayari in Hindi provides a wide range of verses to suit every mood and moment. With its expressive language, romantic Shayari adds a touch of elegance to your words, making it an ideal choice for anyone looking to strengthen their connection with a loved one.

Leave a Comment