210+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप सब? प्रभु श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छी Emotional Shayari in Hindi With Images.

जब हम दुखी या उदास होते है तब अपनी फीलिंग को बयाँ नहीं कर पाते. या फिर शब्द नहीं मिलती. इसलिए हम आपके लिए इन्टरनेट से ढूंढकर लाये है Emotional Shayari in Hindi.

प्यार में धोखा मिले, या फिर आप से कोई दूर हो जाए तब हम काफी भावुक हो जाते है और अंदर ही अंदर घुटन महसूस करते है. अगर आप इस फीलिंग को एक्सप्रेस कर पाए तो यह सबसे अच्छा हो सकता है.

Emotional Shayari in Hindi आपको यह मौका देता है की आप अपनी फीलिंग को दुनिया के सामने रख सके. इमोशनल शायरी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Emotional Shayari in Hindi पढ़ने का आनंद ले. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो! जय श्री राम!

Emotional Shayari In Hindi

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!

जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!

मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता!

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!

Emotional Sad Shayari

तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है!

मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ!

बिखरा हुआ हूँ बरसों से इसी इंतज़ार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे!

तेर साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है!

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए!

ख्वाहिशे तभी मुकल्लम होती है,
जब तलब भी सिद्दत से भरी हो!

वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है!

जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए!

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है!

छोड़ दिया बेवजह सबको परेशान करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता तो
उसे अपनी याद क्यों दिलाना!

Emotional Heart Touching Shayari

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कुराना पड़ता है!

बादाम खाने से उतनी अकाल नहीं आती,
जीतनी धोखा खाने से आती है!

दूसरो को ख़ास करने की चाह में अक्सर
खुद को आम कर देता हूँ!

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतज़ार है!

ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जान तू भी बदल गई!

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!

लाख चाहूँ की तुझे याद ना करू मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह!

खामोश रहना ही बेहतर है वरना आपकी हर
बात का मतलब ज़माना बदल कर समझेगी!

सांसे कभी किसी का इंतज़ार नहीं करती,
चलती है या चली जाती है!

हर रिश्ते ने ऐसा सबक दिया है,
की अब रिश्ते निभाना अच्छा नहीं लगता!

Heart Touching Emotional Sad Shayari

कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की,
पर जब याद तुम्हारी आती है आंसूं निकल जाते है!

तुम पर मरने से बेहतर था,
हम किसी हादसे में मर गए होते!

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

न चाँद की चाहत, न तारो की फरमाइश,
हर पल में तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश!

तेरे दिल में इस तरह हम समायेंगे,
तेरे सिवा किसी को नहीं अपना बनाएंगे!

ये वादा है हमारा हमें जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही शुरू और तुझ पे ही ख़त्म होगी!

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू!

किसी को चहरे से मोहब्बत किसी को यादों से हो गई,
हमें तो आपसे मोहब्बत आपकी बातो से हो गई!

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते है!

मै हर किसी पर नहीं मरता, मेरे लिए तुम ही
सर्वश्रेष्ठ हो और तुम हजारो में नहीं
मेरी जान करोडो में एक हो!

Emotional Broken Heart Shayari

पूरी उम्र सिख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चहरे पढ़े तो न जाने कितने सबक सिख लिए!

ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रस्तान सा लगता है!

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है!

जाने क्यों लगता है की कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है!

जरुरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुःख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है!

प्यार सच्चा है तभी तो इंतजार है वरना
आज के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है!

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बाते करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है!

कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे है तुझमे तू हम मे न कहीं उलझ जाना!

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती है,
उसने कब कहा था की मोहब्बत कर!

ज़रा सा बात करने का तरिका सिख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है!

Emotional Good Night Shayari

सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है!

सोने से पहले याद कर लिया करे,
कुछ और ना सही गुड नाईट का मैसेज कर दिया करे!

हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!

ये रात भी बड़ी अजीब होती है नींद आए या ना आए,
पर किसी की याद जरुर लेकर आती है!

जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!

मुझे बर्दास्त की नसीहत न दीजिए,
बल्कि मेरी जगह आइये और बर्दास्त कीजिये!

और मेर रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे में वफ़ा ना मिले तो मुझे छोड़ देना!

बहुत रात हो चुकी है तो रोशनी बुझा देना,
एक खुबसूरत ख्याल कर रहा इंतज़ार आँखों का पर्दा तो गिरा दे!

नींद के सफ़र में हम कितने दूर चले गए,
रात थक कर सो गई हमें पता ही नहीं चला!

बहुत रात हो चुकी अब तो सो जाओ,
खाबों में आने की आदत है मुझे!

Emotional Love Shayari

नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है!

किसी को चाहो तो ऐसा चाहो की
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो बेहिसाब आते है!

इश्क अधूरा, प्यार अधूरा, मोहब्बत भी अधूरी,
फिर हो कैसे सकती है तेरी मेरी कहानी पूरी!

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए!

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी-कभी,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है!

लोगो की भी अजीब सी दास्ता है,
ज़रा सा नाम हुआ नहीं की बदनाम करने के पीछे लग जाते है!

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए!

आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाए
तो समझ ले वो खुद से ज्यादा आपसे प्यार करता है!

सजा देना मुझे भी आता है पर उसे
तकलीफ पहुंचे ये हमें गंवारा नहीं!

Emotional Trust Shayari

किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा!

बेटी और माँ-बाप का रिश्ता दिल से जुड़ा होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ-बाप के दिल का टुकडा होती है!

माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी मुझे मिली छावं,
पिता का हाथ पकड़कर ही चलना सीखे है मेरे पाँव!

जमाना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम मिलेंगे,
और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ-बाप ही काम आएँगे!

कहते है की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते है!

Frequently asked question

What is Emotional Shayari, and why is it popular?

Emotional Shayari captures deep feelings of love, loss, and longing, resonating with people who relate to its expressive language and heartfelt messages. It’s popular because it offers a creative outlet for expressing personal emotions and connecting with others who may feel the same.

What topics are covered in Emotional Shayari?

Emotional Shayari often explores themes of love, heartbreak, friendship, loneliness, nostalgia, and life’s challenges. The verses are crafted to touch readers’ hearts and reflect the highs and lows of emotional experiences.

Can Emotional Shayari be used for special occasions?

Yes, Emotional Shayari is often shared during personal moments, anniversaries, or even to uplift a friend. It’s suitable for many occasions when someone wants to share or express strong emotions in a poetic form.

How is Emotional Shayari different from other types of Shayari?

Emotional Shayari specifically focuses on conveying intense, heartfelt emotions, often dealing with themes of personal introspection and sentimentality. In contrast, other Shayari types, like Romantic or Motivational Shayari, may focus more on love or inspiration.

Where can I share or use Emotional Shayari?

Emotional Shayari is commonly shared on social media, in personal messages, or in greeting cards. Many people use it in Instagram captions, WhatsApp statuses, or even dedicate it to loved ones through texts.

Conclusion

Emotional Shayari provides a powerful means of expressing deep emotions, making it especially popular among those seeking solace, connection, or simply a creative outlet for their feelings. With themes like love, heartbreak, friendship, and nostalgia, it resonates with people across various life stages, capturing moments of vulnerability and strength alike. Sharing these verses allows individuals to connect with others, communicate sentiments they might find difficult to verbalize, and celebrate the rich emotional tapestry of human experiences.

Leave a Comment