211+ Alone Shayari In Hindi | बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Alone Shayari In Hindi With Images.

अकेलापन जिंदगी को बेबस बना देता है. कोई हमें छोड़कर चला जाता है तब ऐसा लगता है की दुनिया खाली हो गई है, कही भी मन नहीं लगता. ऐसे में अगर आपकी फीलिंग को शब्द मिल जाए तो आप अपने अकेलेपन को लोगो के साथ बाँट सकते है.

इसीलिए हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Alone Shayari In Hindi. यह आपकी फीलिंग को या अकलेपन को दुनिया के सामने लाने में मदद करेगा. दुनिया में अकेला रहेना सबसे मुश्किल काम है.

अपने अकेलेपन को दूर करे हमारी यह Alone Shayari In Hindi के साथ. हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Alone Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.

Alone Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. जय श्री राम!

Alone Shayari In Hindi

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!

मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!

जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच.

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

अकेले आने और अकेले जाने के बिच अकेले जीना
सीखना ही जिंदगी है!

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!

अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!

Alone Shayari 2 Lines

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है!

ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं!

Alone Shayari 2 Lines In Hindi

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
​तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर!

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें!

इन्सान की आदत है ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो कद्र नहीं करता!

अकेलेपन का दर्द दिल में छुपा रहता है,
किसी से कह न सका खुद को अकेला पाता है!

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है!

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं!

दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी, जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं!

अकेले रहना एक नशा है,
ये नशा करना सबके बस की बात नही है!

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ!

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी,
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था!

Alone Sad Shayari In Hindi

पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है!

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

एक खासियत यह भी तो है हमारी,
कि हम किसी के खास नहीं!

मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम,
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी!

तरसेगा जब तेरा दिल मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या इस दुनिया में भी नही होंगे!

अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी मुझे,
जो कल तक कहता था रोना मत तुम्हे मेरी कसम!

एक तुम ही तो थे जिसके दम पर मैं साँसें ले रहा था,
लौट आओ जिंदगी में वफा पूरी नहीं होती!

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ!

मेरा दिल क्या तोड़ा तुमने,
मेरी हिम्मत भी कभी जुड़ ना पाई!

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

Alone Shayari Girl

अकेली हूँ पर मुस्कुराती बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रही हूँ!

चांद जैसी फितरत है मेरी वो आसमां में अकेला है,
मैं इस जहाँ में अकेली हूँ!

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा!

मेरी आँखों में देख आकर हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की फरियाद करते है!

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है!

जिंदगी में अकेले खुश रहना सीखो क्योंकि,
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर इंसान क्या चीज है!

अकेली हूँ तन्हाई के साथ,
बीतता है ये जिंदगी का सफर,ख्वाबों के साथ!

खुद को खोकर मिले थे तुम,
मगर तुमको खोकर मैं नहीं मिल पा रही हूं!

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था!

Feeling Alone Sad Shayari

वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी!

अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है!

यूँ भी हुआ रात को जब लोग सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए!

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की,
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता!

अकेलापन की रातों में तन्हाई से बातें करता हूँ,
दर्द की इन बुँदों को आँखों से बहाता हूँ!

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!

आजकल सबसे तकरार है मैं अकेला हूं और,
मुझे अकेलेपन से प्यार है!

चला जाऊंगा जैसे खुद को तन्हा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ!

Alone Attitude Shayari

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!

वो दिन नहीं वो रात नहीं वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात उनसे मगर बातो में भी पहले जैसी बात नहीं!

अकेला हूं तो क्या हुआ दर्द का साथ है,
दिल की गहराइयों में बसी ये आवाज़ है!

तसल्ली देने के लिए बुलाता हूँ तुम्हारी यादों को,
मगर अफसोस सिवाय तन्हाइयो के कुछ नहीं मिलता!

मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई,
जो थी दिल के सबसे करीब वो ही मुझसे रूठ गई!

हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे!

छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं!

तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन, और ये रात,
गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते!

जब भी तेरी याद आती हैं थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं,
फिर तुम्हें दिल से याद करके मुस्कुरा लिया करते हैं!

मेरी जंग थी वक्त के साथ फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया!

Alone Life Shayari

तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि,
अब भी किसी और को चाहने की चाहत नहीं है!

खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई,
मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई!

तन्हाई में बैठ कर दर्द की बातें करता हूँ,
खुद से ही पूछता हूँ, क्यों हूँ इतना अकेला!

तुम मुझे छोड़ कर भी तब गए,
जब मुझे तुम्हारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी!

बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल,
कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल!

हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी!

बहुत रुलाया है सबने मुझे ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको रुलाने का इरादा पूरा हो जाये!

मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूं,
और जो मैं कर रहा हूं वह कर रहा हूं!

अकेले होते हैं हम दर्द छुपाते हैं दिल में,
जिन्दगी की राहों में तन्हा चलते हैं दिल से!

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं!

Alone Boy Shayari

मैं जो हूँ मुझे रहने दे, हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

अकेलापन का अहसास हर किसी को होता है,
ये एक मुसाफिर है जिसे हर कोई मिलता है!

ना अब किसी का दिल दुखायेंगे ना अब किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यू ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे!

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है!

तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई अब अकेले चलें जा रहे हैं!

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई!

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है!

Alone Girl Shayari

अनजान से रास्तों पर अकेली जा रही हूं
तेरी मोहब्बत में पागल होकर दर-दर की ठोकरें खा रही हूं!

जब तक रूह जुदा है तब तक आँखों में नमी होती है,
ये अकेलापन ही तो हमें हमसफरों से अलग करती है!

बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है!

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

ज़िन्दगी एक सफ़र है और हम एक मुसाफ़िर हैं,
इस सफ़र में अकेलापन हमें कई बार मिलता है!

चली जाउंगी जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेती हूँ!

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेला और खुशियों में सारा जमाना है!

Alone Love Shayari

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ!

आँखें रो पड़ी उनका न कोई पैगाम आया,
चले गए हमें अकेला छोड़ के ये कैसा मुकाम आया,
मेरी तन्हाई मुस्कुरा के मुझसे बोली,
बता मेरे सिवा कौन तेरे काम आया!

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!

तुम्हें मालूम भी है मैं अकेले जी नहीं सकता,
मेरी आदत बदलने तक तो मेरे साथ रुक जाओ!

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते!

मंज़िल पास है इसलिए अकेला हूँ.
अगर दूर जाना होता तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता!

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!

हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ।
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं!

2 Line Alone Shayari

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती!

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है!

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई!

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं!

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा
जीतने आसानी होता नहीं उतनी आसान से टूट जरूर जाता है!

कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी सुन लो,
मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो!

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है वही तेरे लिए खास क्यों है!

Alone Sad Shayari In English

Hajaron Mahafilen Hain Our Lakhon Mele Hain,
Par Jahan Tum Nahin Vahan Ham Akele Hain!

Jab Todana Hi Tha To Rishta Joda Kyon,
Khushi Nahin De Sakate The To Hamara Gam Se Nata Joda Kyon!

Aaj Ek Our Baras Bit Gaya Us Ke Bagair,
Jis Ke Hote Hue Hote The Zamane Mere!

Baarish Ki Har Ek Bund Ko Pata Hai,
Ki Akelapan Kya Hota Hai!

Ab Tumhare Vade Par Mujhe Bharosa Nahi Raha,
Isilie Ye Dil Ab Tumharaa Nahi Raha!

Ajab Paheliyan Hain Hathon Ki Lakiron Men,
Safar Hi Safar Likha Hain Hamasafar Koi Nahin!

Alfaj Chahe Kitane Bhi Ho Mere Pas,
Men Tum Tak Na Pahunch Pae To Sab Bekar Hai!

Is Se Pahale Ki Mujh Ko Sabr Aa Jaae,
Kitana Achchha Ho Ki Louṭ Aao Tum!

Khud Se Hi Baten Ho Jati Hai Ab To,
Log Vaise Bhi Kaha Sunate Hai Aaj Kal!

E Khuda Bahut Juda Hai Ouro Se Mere Dard Ki Kahani
Jakhm Ka Koi Pata Nahi Or Tanhai Ki Koi Siima Nahi!

Alone Shayari In English

Tere Pahalu Me Jo Vakt Hamane Tha Gujara,
Lakh Koshishen Ki Par Bahut Mushkil Tha Use Bhulana!

Kabhi Kabhi Sachchaai Ke Raste Bhi Sath Nahin Dete Hai,
Jab Ham Akele Sirf Akele Hote Hai!

Ek Tere Na Hone Se Badal Jata Hai Sab Kuchh,
Kal Dhup Bhi Divar Pe Puri Nahin Utari!

Bas Meri Ek Aakhari Dua Kabul Ho Jae
Is Toote Dil Se Teri Yade Dur Ho Jae!

Ai Vakt Main Jindagii Ke Us Dour Se Bhii Gujara Hun,
Jahan Maine Khud Ko Rote Hue Bhi Khud Hi Chup Karayaa Hai!

Kitani Jaldi Dur Ho Jate Hain Vo Log,
Jinhen Ham Jindagi Samajh Kar Kabhi Khona Nahin Chahate!

Sab Kuchh Badal Jataa Hai Vakt Ke Sath ,
Pahale Jid Karate The Ab Sabr Karate Hai!

Ye Bhi Shayad Zindagi Ki Ik Ada Hai Doston,
Jisako Koi Mil Gaya Vo Our Tanha Ho Gaya!

Kaise Kahuu Ki Tumhe Bhula Diya
Teri Yad Mujhe Aaj Bhi Satatii Hai!

Vo Na Hi Milati To Achchha Tha,
Bekar Men Mohabbat Se Nafarat Ho Gai!

Frequently asked question

What is Alone Shayari?

Alone Shayari is a form of Hindi poetry that expresses feelings of solitude, heartbreak, and loneliness. It often resonates with people experiencing emotional struggles, helping them articulate their feelings through poetic verses.

How can I use Alone Shayari in my life?

Alone Shayari can be used to express your feelings on social media, as WhatsApp statuses, or shared privately to convey your emotions. Many people find comfort in Shayari when going through difficult times, as it helps them connect with others facing similar emotions.

Are these Shayaris original?

Many collections of Shayari include a mix of original compositions and popular verses by famous poets. This content may include original Shayari as well as curated pieces from traditional and contemporary Hindi poetry.

Why do people enjoy reading or sharing Alone Shayari?

People often find solace in reading Alone Shayari as it gives words to their emotions. It can be therapeutic, allowing them to process their feelings and relate to others with similar experiences, bringing a sense of companionship even in solitude.

Can I create my own Alone Shayari?

Absolutely! Shayari is a personal and creative expression. You can start by using simple words to express your feelings, focusing on themes of loneliness or personal reflection. Practicing regularly and reading different Shayari can help you develop your style.

Conclusion

Alone Shayari offers a heartfelt way to express and share emotions of solitude and reflection. These poetic verses resonate deeply with individuals facing moments of loneliness, heartbreak, or introspection, providing a channel to process and articulate complex feelings. Whether you’re sharing Shayari to connect with others or finding solace in reading, it serves as a reminder that even in solitude, there is comfort in shared human experience. Through creating or exploring Alone Shayari, one can find a unique emotional release, strength, and a sense of companionship.

Leave a Comment