नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान श्री राम से कामना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Emotional Quotes In Hindi With Images.
दोस्तों, क्या आप Emotional Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप का हमारी साईट Shayari Collection में स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आए है इमोशनल कोट्स इन हिंदी का खजाना.
Emotional Quotes In Hindi की मदद से आप अपने विचार और बात को बड़ी आसानी से दुनिया के सामने रख सकते है. यह कोट्स आपको अपनी फीलिंग शेयर करने में काफी मदद करने वाले है.
जब हम दुखी हो जाते है या फिर उदास हो जाते है तब हमें ऐसे शब्दों की तलाश होती है जो सीधे सामने वाले के दिल पर वार कर सके. इसी कारण हम यह Emotional Quotes In Hindi का संग्रह आपके साथ साझा कर रहे है.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Emotional Quotes In Hindi का संग्रह बेहद पसंद आयेगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
यह Emotional Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर जरुर करे. Shayari Collection के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
Emotional Quotes In Hindi
नहीं बदल सकते हैं हम खुद को औरों के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया हैं खुदा ने अपने हिसाब से!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ!
आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा!
गुजरे वक्त की यादों का संदूक खोला था आज,
बहुत सी हंसी मिली जो कभी मेरी हुआ करती थी!
किसी के आगे इतना मत झुको,
की लोग गिरा हुआ समझने लगे!
आज भी एक-एक यादों का हिसाब रखता हूँ,
आज भी जिंदगी तुझे पाने का ख्वाब रखता हूँ!
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं!
वो जो सबके सामने कभी जिक्र नहीं करता,
अंदर ही अंदर बहुत फ़िक्र करता है!
समेट कर सारे जज़्बात रख दिये सिरहाने,
थोड़े सुकून के हक़दार हम भी तो है!
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था,
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया!
Emotional Sad Quotes In Hindi
ना इंतज़ार करना, ना मैं कभी आऊंगा,
ना मिलने आना, ना मैं कभी मिलने आऊंगा!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है!
इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं!
बदलना कौन चाहता है जनाब
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को!
हमने कुछ ऐसा कहा, वो रोई भी नहीं,
मगर रात भर सोई भी नहीं!
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए!
बिछड़कर अब न मिलेंगे यकीन इतना है,
मेरा यार बेवफा है मगर हसीन कितना है!
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो!
Emotional Love Quotes In Hindi
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं,
कही आपको मेरी नजर ना लग जाए!
जब आप सच्चे प्यार में पड़ जाते है,
तो आंखों में आंसू लिए रोज मुस्कुराते है!
प्रेम की गली में सब शराब लेकर आए थे,
हम बहुत खराब थे किताब लेकर आए थे!
धुँआ धुँआ सा लग रहा है शहर में,
लग रहा है किसी का इश्क़ जल रहा है!
तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!
दाग दिल पर लगा है,
और हम है की लिबास धोये जा रहे है!
यह जानकर दुख होता है कि आप जिस व्यक्ति के साथ
रहना चाहते हैं वह वही है जो आपके बिना सबसे ज्यादा खुश है!
यहाँ तक आते आते सूख जाती है कई नदियाँ,
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा!
बहुत दूर जाना पड़ता है,
सिर्फ ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है!
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूँ!
Emotional Friendship Quotes In Hindi
शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की,
लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने दोस्त लिख दिया!
नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हूँ,
पैसों से इतना अमीर नही हूँ,
मगर अपने ही दोस्तो के गम,
खरीदने की हैसियत रखता हूँ!
अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता है,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नही,
इसे बस निभाना मुश्किल होता है!
नसीब का प्यार और गरीब,
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती!
खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है!
दोस्त हालात बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नही!
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये, सफर नहीं जो कट जाये,
ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये जिना भी कम पड जाये!
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास
जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था, वो मेरे साथ था!
एक सच्चा दोस्त वही है जो तुम्हारे आंसुओं को
तब भी देख लेता है जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो!
Relationship Emotional Quotes In Hindi
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं!
अपने वो नहीं होते हैं जो आपके रोने पर आपके काम आए,
अपने वो होते हैं जो आपको रोने ही नहीं दें!
रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नहीं है,
खुद को दुःख देना पड़ता है, किसी दूसरे की खुशी के लिए!
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता!
कभी-कभी अपनों की मेहरबानी होती है,
अच्छे इंसान भी बुरा बन जाते है!
अगर मानो तो हम सब का एक रूह का रिश्ता होता है,
और अगर ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है!
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!
बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को निभाने के लिए,
छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है!
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों में परेशान करती हैं,
जिन्हें आप अपना कहते हैं!
तोड़ने वालों को नहीं, परिवार या घर बनाने
वालों को उसकी अहमियत पता होती है!
Emotional Husband Wife Quotes In Hindi
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं,
परेशानी में हम पर गुस्सा निकालना ठीक नहीं!
तू अगर पीहर गई तो गम में डूब जाऊंगा,
जो तू वापस न आई तो जिंदगी से रूठ जाऊंगा!
सुन पगली तुम्हारी फिक्र है शक नहीं,
तुम्हें कोई और देखे यह किसी को हक नहीं!
परछाई आपकी हमारे दिल में है यादें आपकी हमारी सांसों में है,
कैसे भुलाए हम आपको प्यार आपका हमारी सांसों में है!
जिंदगी मेरी तब तक खास है,
जब तक मेरी जान तू मेरे पास है!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए!
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही,
और सोने से पहले याद करता है,
तो यकीनन आप उसके लिए बहुत खास हो!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वह सपने में यारों,
बस यही उम्मीद हमें रोज सुला देती है!
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता!
हम फिर से निकलेंगे जिन्दगी की तलाश में,
दुआ करना दोस्तो इस बार हमे इश्क ना हो!
Emotional Self Respect Quotes In Hindi
अगर आपको अपने सम्मान की कोई फिक्र नहीं,
तो दूसरो को दोष देना बेकार है!
कभी भी दूसरों से तुलना कर के आप अपनी
कीमत कम मत किया कीजिए आप अनमोल है हमेशा याद रखिये!
आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए कि किसी की मदद करते समय
हमेशा आगे रहे और मदद मांगते समय हमेशा पीछे रहे!
कोई भी इस दुनिया में इतना बेहतरीन नहीं,
की किसी के लिए हम खुद को गिरा लें!
मेरी लड़ाई सिर्फ मुझसे है,
अपने आप को हर बेहतर बनाने की!
लोगों की इतनी भी कदर ना करो
की लोग तुम्हें गिरा हुआ समझने लगे!
हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें,
क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करते रहेंगे तो,
धीरे-धीरे आपका आत्मसम्मान कम होता जाएगा!
अगर कोई आपका अपमान करे,
तो उसका भी शुक्रिया अदा करे,
क्योंकि वो इंसान आपको आपकी,
ज़िंदगी की सच्चाई बता रहा है!
पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा!
सिर्फ खुद की आत्म-सम्मान के लिए,
कभी भी किसी और के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए!
Emotional Maa Quotes In Hindi
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी,
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी!
उनकों कभी देखा नहीं हमनें और इसकी जरुरत भी क्या होगी,
ये माँ तेरी सूरत से अलग उस भगवान की मूरत ही क्या होगी?
इतनी सी है दुनिया प्यारी,
मैं, मां और मोहब्बत हमारी!
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो माँ को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है!
जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब,
वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है!
बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है!
तुमको देखकर सब कुछ सीखा, मां तुमने ही सब बतलाया है,
जीने का ढंग मुझे तुमसे ही आया है!
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया!
अपने बच्चों के सपनो के लिए अपनी
बहुत सी ख्वाहिशें का गला सिर्फ माँ ही घोंट सकती है!
Family Emotional Quotes In Hindi
जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं,
वह जीवन में कभी भी परिवार का सुख नहीं पा सकते हैं!
जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं!
परिवार का प्यार और दोस्तों की प्रशंसा,
धन और अधिकार से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है!
दुनिया से धोखा मिलने के बाद ही,
लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है!
अपनों के साथ होने पर हर मुश्किल आसान हो जाती है,
अपनों के साथ रहने पर हर मंजिल मिल जाती है!
दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं,
लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं!
अगर आप दुनियां में सफलता चाहते हैं,
तो पहले परिवार को ख़ुश करना सीखो!
परिवार के साथ घर जाकर अच्छा खाना खाने
और आराम करने से अच्छा और कुछ नहीं है!
दुनिया बस आपका परिवार ही है,
जो आपके हर एक मुसीबत में आपके साथ खड़ी रहेगी!
माता, पिता, भाई, बहन इनसे ही मेरी पहचान है,
मेरे परिवार के लोगों में ही बस्ती मेरी ये जान है!
Beti Emotional Father Daughter Quotes In Hindi
पिता अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलना सिखाता है,
पिता अपनी बेटी को सारी दुनिया की शेर कराता है!
जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ!
बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है,
लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती है!
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है!
पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी,
बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान में!
बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया
अपने पापा की बगिया से एक दिन उड़ ही जाएगी!
बिना बताए अपनी बेटी के मन की बात को जान जाता है,
एक पिता ही होता है जो अपनी बेटी के सारे गम ले लेता है!
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है,
पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती!
हर रिश्तों के मोल वो खूब समझती है,
ये बेटी ही है, जो पूरे परिवार को बांधे रखती है!
पापा और बेटी में एक बात समान होती है,
दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है!
Emotional Heart Touching Love Quotes In Hindi
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को, यूंही सुनसान रहने दो,
खुशियां राश नहीं आती, मुझे परेशान रहने दो!
लाइफ में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है,
और झूठा हो तो अनुभव मिल जाता है!
चेहरे देखकर दिल लगाया ही नहीं कभी,
लेकिन तेरी मुस्कुराहटों पर कई बार जान लुटाई है हमने!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!
अच्छा हुआ तुम किसी और के हो गए,
चलो खत्म हुई फिक्र तुम्हें अपना बनाने की!
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो,
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है!
भरोसे के सहारे ज़िंदा रहता है प्यार,
साँसो के सहारे तो बस जिस्म चला करते है!
उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम!
मैंने कहा तुझे घमंड किस बात का उसने कहा,
तू साथ है बस इसी बात का!
Emotional Mom Dad Quotes In Hindi
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं!
इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माता पिता की जनत भी मिलेगी!
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं!
माँ की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे!
रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं!
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा की अपने मां-बाप की!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी!
Emotional Good Night Quotes In Hindi
मैं आज फिर सोचता रहूँगा रात भर करवटें पलट कर,
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर!
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा जनाब,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को यादों की हवा चलती है और हम फिर से बिखर जाते हैं!
आप ये मत समझना आपसे जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को आपकी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं!
मौत और मेहमान कभी भी आ सकते हैं,
इसलिए जिंदगी को खुशी से जियो,
जाने कब किसका सत्कार करना पड़ जाए!
हर कोई सो जाता है कल के लिए मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है वो सोया होगा या नही!
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये!
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की और गोर देखो तो,
हमारी और से आपको गुड नाईट कहने आया है!
जहां औरों की सोच तोड़ देती है अपना दम,
वहां पर मेरी सोच रखती है अपना पहला कदम!
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए!
Frequently asked question
What types of emotions do these Hindi quotes cover?
These quotes explore a wide range of emotions, including sadness, love, heartbreak, loneliness, motivation, and inner strength.
Are these quotes suitable for sharing on social media?
Yes, these emotional quotes are ideal for sharing on platforms like WhatsApp, Instagram, and Facebook to express feelings or relate to others’ experiences.
Can these quotes help with self-reflection or personal growth?
Absolutely! Many of these quotes focus on deep self-reflection, understanding life’s challenges, and finding resilience through emotional experiences.
Are there quotes that relate to specific relationships, like family or friendship?
Yes, some quotes specifically touch on relationships with family, friends, and loved ones, reflecting on both joyful and challenging aspects.
Is there a mix of classic and modern Hindi language styles in the quotes?
The collection often includes both traditional, poetic Hindi and modern, conversational styles, catering to a variety of preferences and age groups.
Conclusion
211+ Emotional Quotes in Hindi provides a heartfelt collection of quotes that resonate with a wide spectrum of emotions, from love and loss to resilience and motivation. These quotes serve as a powerful means to express feelings, inspire self-reflection, and connect with others who may share similar experiences. Whether for personal reflection or sharing on social media, this compilation offers something meaningful for everyone, blending classic and modern Hindi language to appeal to a broad audience.