211+ Love Shayari In Hindi | बेस्ट लव शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छे Love Shayari In Hindi With Images.

Shayari Collection में आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, प्यार एक अहसास है. प्यार में हम सब कुछ भूल जाते है. प्यार का Expriance सब के लिए अलग अलग होता है.

प्यार को जताना और जाहिर करना आसान नहीं होता. हम बोलना तो बहुत कुछ चाहते है लेकिन शब्द ही नहीं मिलते और जब शब्द मिलते है तो बोलने की हिम्मत भी नहीं होती.

दोस्तों Love Shayari एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने प्यार का इजहार बड़ी आसानी से कर सकते है. Love Shayari में इतनी ताकत है की आपके पार्टनर के दिल में आप की बात उतर जायेगी.

अगर आप ने कभी किसी से प्यार किया है या करते है तो आपने Love Shayari का जरुर प्रयोग किया होगा, और उसमे आप सफल भी जरुर हुए होंगे! शायराना अंदाज सबको बेहद पसंद आता है.

यहाँ हम आपके लिए काफी नयी Love Shayari In Hindi की खोज कर के लाए है. इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करे और अपने प्यार को और भी मजबूत करे

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Love Shayari In Hindi पढ़ने के का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

एक दुसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ हाथ पकड लेना मोहब्बत नहीं है!

जब भी तेरे बिना रात होती है,
दीवारों से अक्सर बात होती है,
सन्नाटा पूछता है हमारा हाल हम से,
और बस तेरे नाम से ही शुरुआत होती है!

होठो पर नाम है तेरा, दिल में याद है तेरी,
जमाने से हमें क्या लेना, जब तुझ मे बसी है जान मेरी!

ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो!

बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म!

उसकी आँखे इतनी गहरी थी की तैरना तो आता था,
मगर डूब जाना अच्छा लगा!

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मै पकडूँ हाथ आपका और कहूँ तेरा साथ चाहिए!

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ,
एक नायाब तोहफा हो तुम!

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो बेहिसाब आते है!

ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही खवाहिश!

Heart Touching Love Shayari In Hindi

शौक तो नहीं था तब मोहब्बत का हमें,
पर नजर तुम से मिली तो हम भी शौकीन हो गए!

मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले,
मै सिर्फ तेरा बनकर रहूंगी इतना विश्वास तो कर ले!

दिल नाराज नहीं था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमें देखने से!

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नजदिकिया कितनी ख़ास होती है!

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी,
आम सी जिंदगी में बहुत ख़ास हो तुम!

कोई कितना भी खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी!

ना करूँ तुझको याद तो खुद की सांसों में उलझ जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की जिंदगी सांसों से है या तेरी यादों से!

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं मगर,
मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस में नहीं!

जब इंसान अंदर से टूट जाता है तो बाहर से मिलने वाली ख़ुशी,
उसे सिर्फ हसा सकती है अंदर से खुश नहीं कर सकती!

Love Shayari For Girlfriend In Hindi

जुल्फों में तेरी है मेरी जन्नत बसी,
हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी!

मेरी रूठने पर कितना टूट जाते है वो,
गले लगा लगा कर मुझे मनाते है वो!

नजरो को तेरे प्यार से इनकार नहीं,
मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं,
यह तो वजूद है मेरा की खामोश हूँ,
पर तुम यह ना समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं!

सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर तुम्हारा भी दूर जाने को दिल नहीं करेंगे!

क्या बताऊँ तुम्हे मेरा प्यार कैसा है,
चाँद जैसा नहीं वो तो चाँद उसके जैसा है!

मुझे क्या पता था तुमसे हसीन कोई है या नहीं,
तुम्हारे सिवा किसी को गौर से देखा ही नही!

ऐ मोहब्बत तुझसे वाकिफ करा गई,
वो खुबसूरत नजर हमें इश्क सिखा गई!

तू मेरी जिंदगी की वो ख़ुशी है,
जिसे मैंने अपनी दुआओं में माँगा है!

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है!

अब क्या कहे मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खुबसूरत एहसास हो तुम!

2 Line Love Shayari In Hindi

मैंने जान बचा के रखी है एक जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए!

काश! तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है सिर्फ तेर वास्ते!

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है, पर ढूंढता सिर्फ तुमको है!

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

चूम लूँ तेरे होंठों को ये दिल की ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं ये दिल की फरमाइश है!

अपना ख़याल रखा करो, बेशक साँस तुम्हारी है,
पर जान तो हमारी है!

तुम मेरी वो ख़ुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी ख़ुशी अधूरी लगती है!

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!

Good Morning Love Shayari In Hindi

इन सुनी सुनी पलको का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!

ऐ पलक तू बंद हो जा ख्वाबो में उसकी
सूरत तो नजर आएगी, इंतज़ार तो सुबह
दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो ख़ुशी से कट जायेगी!

किस इंसान ने सूरज उगने से पहले खुद को जगाया,
उसी ने अपने जीवन को सफल बनाया!

तुम मेरी दुनिया की रोशनी हो, मेरे दिल के लिए
संगीत और मेरे दिन का पहला विचार!

सो जाऊं के तेरी याद में खों जाऊं,
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है!

सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!

खुबसूरत होते है वो पल जब पलको में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे, पर अपने तो अपने होते है!

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है साहब!

सन्मान और इज्जत उसीको बाटों,
जिनसे वापसी की उम्मीद हो!

समय और भाग्य दोनों ही परिवर्तनशील है,
इन पर किसीकी अहंकार नहीं करना चाहिए!

Self Love Shayari In Hindi

दुनिया को छोडिए, सबसे पहले आप,
उस इंसान को खुश रखे, जिसे आप रोज आईने में देखते है!

ख़ुशी का पहला राज होता है,
जब खुद से प्यार होता है!

हर सुबह जिसे आइने मे देखते हो,
उस चहरे की मुस्कराहट कम मत होने देना!

प्यार करना सीखिए, फिर वो खुद से ही क्यों न हो,
आजकल नफ़रत तो हर कोई करता है!

जिंदगी हसीन है खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धुल को हटाकर तो देखिए!

खुद को खो के किसको पाने में जो मजा है,
वह मजा हमको नहीं चाहिए!

जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरो के दिल पर वार नहीं करते है!

पहले अपने आप को जानिए,
दुनिया का पता खुद ब खुद चल जाएगा!

बहुत जरुरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन,
क्योंकि यही वो समय है जहां हमारी मुलाक़ात हमसे होती है!

खवाहिश नहीं है हर कोई तारीफ़ करे,
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहे!

Funny Love Shayari In Hindi

जिनको शुगर है कृपया वह लोग सब्र ना करे,
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है!

पहली नजर में लगा वो मेरी है,
आँखे उसकी झील सी गहरी है,
प्रपोज कर कर के थक गए हम,`
अब पता चला वो तो बहरी है!

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं!

आज तक समझ नहीं आया, दिल में तो हड्डी ही
नहीं होती तो साला टूट कहाँ से जाता है!

जिंदगी में टेंशन मेरे पीछे ऐसे पड़ी है,
जैसे मै उसकी पहली मोहब्बत हूँ!

जिंदगी में थोड़ा बेवफुफ़ होना भी जरुरी है,
समझदार होने पर घरवाले काम बहुत करवाते है!

मैंने जिंदगी से पूछा- तू खुबसूरत है या बदसूरत,
पलटकर उसने जवाब दिया, जैसी बदमाश तेरी सूरत!

मेरी आँखों में तुम तुम्हारी आँखों में मै,
पर मेरी जान ये कचरे के लिए कहाँ से आ गई जगह!

कागज़ पे लिखी गजल बकरी चबा गई,
चर्चा पुरे शहर में हुई की बकरी शेर खा गई!

मेरा दिल भी ले गई, मेरा चैन भी ले गई,
हद तो तब हो गई जब वो मेरा पांच रुपये की पेन भी ले गई!

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

मै नहीं जानती तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बस इतना पता है तुम्हारे बिना जी नहीं सकती!

तेरी ख़ुशी में है मेरी खुशियाँ समाई,
तू है मेरे जीवन का सबसे प्यारा सवेरा!

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई!

आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करूँ,
कभी तुम भी इजहार कर लो!

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना,
और फिर प्यार से तुझे मनाना!

छुपा लो मुझे अपने सांसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी!

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!

जिंदगी के सफ़र में मेरी हर वक्त की फरमाइश हो तुम,
मेरी पहली और आखरी ख्वाहिश हो तुम!

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धडकता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको!

तुम्हारी हसी में ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धड़कन में ही मेरी जान है!

One Sided Love Shayari In Hindi

ये एक तरफा प्यार भी अजीब है,
जो रोने से पहले सोने नहीं देता!

प्यार करना हो तो एक तरफा करो,
दो तरफा तो Deal होती है!

इश्क एक तरफा हो तो सामने वाले
की यादें ही सब कुछ होती है!

जिनके दिल साफ होते है न,
वो अक्सर ठुकरा दिए जाते है!

बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाक़ात की,
इंतज़ार तो मै सारी उम्र कर लूंगा!

मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बुँदे भी तुझे छू ले तो हम बादलो से जलने लगते है!

हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुमसे मोहब्बत करते!

एक तरफा इश्क है मेरा, एक तरफा ही सही,
वो इसमे शामिल नहीं तो भी कोई गम नहीं!

तेरा प्यार ,मेरे लफ्जों में कुछ यूँ दिखने लगा है,
तुम मुझे पढ़ने लगे और मै आप में लिखने लगा है!

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मै भी टिका हूँ,
कही शायद मेरा एकतरफा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए!

2 Line Love Shayari In Hindi English

Ek Tum Hi Ho Jissy Dekh Kar
Dill Ko Sukoon Miltaa Hai!

Mat Puchh Mere Dil Ko Kya Ho Gay,
Tujhe Dekhte Hi Tera Ho Gaya!

Tum Bahut Pasand Ho Mujhe,
Vajah Mat Puchna Mallom Nahi Mujhe!

Kisi Ko Bhi Nahi Chaha Maine,
Jaan Ek Tujhe Chahne Ke Baad!

Pata Nahi Tumse Aek Ajeeb Sa Rishta Hai,
Dard Kaisa Bhi Ho Yaad Tumhari Hi Aati Hai!

Sirf Mohabbat Hi Nahin Hai Mujhe,
Aek Khwahish Hai Tere Sath Jeene Ki!

Jarurat Nahin Fikr Ho Tum,
Kahi Kah Nap Au Vo Jikr Ho Tum!

Tumhari Na Pasand Karne Ki Ada
Hame Bada Pasand Ati Hai!

Mohabbat Hona Na Ho Ye Alag Bat Hai,
Par Chahat Ne Hame Apane Dil Se Mila Diya!

Tu Hi Mera Pyar Hai, Tu Hi Meri Bandage,
Tu Hi Mera Khwab Hai, Tu Hu Meri Zindagi!

Hindi Love Shayari In English

Tumse Shuru Tum Par Hi Khatam,
Mera Gussa Bhi Aur Mera Pyaar Bhi!

Mujhe Is Baat Ka Gam Nahi Ki Badal Gaya Zamana,
Meri Zindagi To Sirf Tum Ho Kahi Tum Na Badal Jana!

Kyu Na Gurur Karu Khud Par,
Mujhe Usane Chaha Jisako Chahne Wale Hazar The!

Meri Najar Ne Unhe Sirf Dill Tak Aane Ki Ijajat Di,
Meri Rooh Me Samaa Jaane Ka Hunar Unka Khud Ka Tha!

Mujhe Bahut Achha Lagte Hai Ye Do Kaam,
Ek Tumse Baat Karnaa, Dusara Tumhari Bate Karna!

Bin Tere Meri Har Khushi Adhuri Hai,
Fir Soch Mere Liye Tu Kitani Jaruri Hai!

Har Fija Me Tera Rang Hai,
Tu Dur Rah Kar Bhi Mere Sang Hai!

Shayad Mere Kismet Me Koi Aur Hai,
Par Dill Me Hamesha Tu Hi Rahegi!

Sabse Achcha Jo Ho Sakta Hai Vo Hai
Aek Dusare Ko Jindagi Me Banaye Rakhana!

Jo Mai Ruth Jau To Tum Mana Lena,
Kuch Na Kahna Bas Sine Se Laga Lena!

Love Shayari With Image In Hindi

इज्जत का डर है तो मोहब्बत करना छोड़ दो,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरुर होंगे!

सुनो लड़ झगड़ कर ही सही,
आर तुमसे उलझे रहना भी इश्क है!

उसकी आँखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा!

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंजूर है,
चाहे हो की खुशबु हो यकीन हो की गुमान हो!

लोगो ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही है जो तेर ख्याल से आगे न गए!

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मै,
कितना हसीन गुनाह किए जा रहा हूँ मै!

ना तो पुरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!

मै तो पूरी जिंदगी जाग सकता हूँ,
तुम कहो तो सही तुझे मुझसे बात किए बिना नींद नहीं आती!

मुझे ना सताओ इतना की मै रूठ जाऊ तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सांसों से जुदा होना!

ये हमारी मोहब्बत है की कुछ और ये तो पता नहीं,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नहीं!

Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं मगर,
मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस में नहीं!

भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे!

हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती!

मैंने तो न ही पूछा था की क्यों आई हो इस धरती पर,
वो पगली मुस्कुरा के प्यार से बोली आपके लिए!

मै मर जाऊं तो मेरी मय्यत पर आओगी ना,
आखिरी बार मुझे सीने से लगाओगी ना!

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत ख़ास हो तुम!

मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेर अलावा किसी
और का ना होना, मर जाउंगी मै आपके बगैर,
आपने मुझे जीना सिखाया है!

तू हजार बार भी रूठे तो मना लूंगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो!

प्यार करना सिखा है नफरतों का कोई ठौर नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल मै दूसरा कोई और नहीं!

Love Attitude Shayari In Hindi

प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है मगर,
सजा सिर्फ वफ़ा करने वालो को मिलती है!

शान से जीने का शौक है वो तो हम जियेंगे,
बस तू अपने आप को संभाल हम तो यूँही चमकते रहेंगे!

काश तुम भी मुझे ऐसे मिल जाओ,
जैसे बात बात पर ताने मिलते है!

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेर चहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता!

क्यों ना गुरुर करू मै अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!

जबसे हम लोगो के असली रंग पहचान ने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे है!

हम जिंदगी का सफ़र तो करते है,
पर हमारा अंदाज हमेशा अलग होता है!

अंदाज लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है!

चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगो लो जलाया जाए!

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!

Frequently asked question

What types of Love Shayari are included in this collection?

This collection features a variety of romantic Shayari, including deep love Shayari, emotional Shayari, short romantic lines, and poetic expressions perfect for sharing on special occasions.

Is this Shayari collection suitable for WhatsApp status and social media?

Yes, these Shayaris are crafted for easy sharing on social media platforms, including WhatsApp status, Instagram, and Facebook, making it easy to express love in a poetic way.

Are these Shayaris in pure Hindi, or do they mix Hindi and Urdu?

The Shayaris primarily use Hindi but may include some Urdu words for poetic effect, making them relatable and appealing to both Hindi and Urdu speakers.

Can I use these Shayaris for personal messages and greetings?

Absolutely! Many of these Shayaris are perfect for personal messages, romantic greetings, and special notes for loved ones.

Are there Shayaris for different moods of love, such as happy, sad, and unrequited love?

Yes, the collection covers various moods, including joyous love, longing, heartbreak, and devotion, offering Shayaris to suit every emotional expression.

Conclusion

The collection of “211+ Love Shayari in Hindi” offers a heartfelt selection of romantic expressions perfect for anyone wishing to convey their feelings through beautiful poetry. With a wide range of Shayaris that cater to different moods and situations—whether joyous, melancholic, or deeply affectionate—this compilation allows readers to find words that resonate with their emotions. Ideal for sharing on social media, sending personal messages, or simply cherishing, these Shayaris bring the art of love poetry to life in a way that feels both personal and universally relatable.

Leave a Comment